cropped oneplus 12R

OnePlus 12 पर मिल रही भारी छूट, 18 हजार में खरीद सकते हैं 65 हजार का फोन 

AT SVG latest 1

24 May 2024

OnePlus 12R Genshin Impact

OnePlus 12 एक दमदार स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था. वनप्लस ब्रांड का यह एक पावरफुल और पॉपुलर स्मार्टफोन है. इसमें कई अच्छे फीचर्स और दमदार कैमरा मिलता है.

OnePlus 12 पर मिल रही डील 

cropped oneplus 12 news 9

आज आपको इस स्मार्टफोन पर मिलने वाली खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर OnePlus 12 पर डिस्काउंट मिल रहा है. 

OnePlus 12 पर डिस्काउंट 

oneplus 12

OnePlus 12 के 12Gb Ram वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है. कई बैंक 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रहे हैं. इसके अलावा एक्सजेंच बोनस मिलेगा.

OnePlus 12 पर डील 

oneplus 12R

Amazon पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, OnePlus 12 खरीदने पर पुराना हैंडसेट एक्सचेंज करके मैक्सिमम 44,300 रुपये तक का ऑफ मिल सकता है. एक्सचेंज वैल्यू आपके डिवाइस की कंडिशन पर निर्भर करती है. 

एक्सचेंज ऑफर भी शामिल 

oneplus 12 news 8

बैंक ऑफर और एक्सचेंज को शामिल कर लें, तो यह 46,300 रुपये तक की हो सकती है, जिसके बाद Oneplus 12 की कीमत घटकर 18 हजार रुपये तक हो जाएगी.

इतनी रह जाएगी कीमत 

cropped oneplus 12 news 2

OnePlus 12  के स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं. यह फोन 6.82 inches डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz ProXDR Display मिलता है.

OnePlus 12 के फीचर्स 

oneplus 12

OnePlus 12 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया है. इसमें 12GB और 16GB Ram का ऑप्शन मिलता है. 

OnePlus 12 का प्रोसेसर 

oneplus 12 news 9

OnePlus 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें  50MP Sony का LYT-808 सेंसर दिया है. 64 MP 3X का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया है.

OnePlus 12 का कैमरा 

oneplus 12 news 8

OnePlus 12 में  5400 mAh की बैटरी दी है, जो  100W SUPERVOOC वायर चार्जर और 50W का फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. 

OnePlus 12 की बैटरी