09 July 2024
OnePlus की लेटेस्ट OnePlus 12 है, जिसे कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही भारत में लॉन्च किया है. अब इस हैंडसेट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.
OnePlus 12 दमदार फीचर्स और बेहतर कैमरा सेटअप वाला फोन है. इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर को दिया है.
OnePlus 12 Amazon India की वेबसाइट पर 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्टेड है. इसमें 12 GB RAM, 256GB स्टोरेज मिलती है. 16 GB RAM, 512GB वेरिएंट की कीमत 69,998 रुपये है.
Amazon India पर OnePlus 12 पर एक खास डील मिल रही है, जिसके बाद इस हैंडसेट को 60 हजार रुपये से कम में घर ला सकते हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.
OnePlus 12 पर चुनिंदा बैंक की तरफ से 7 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे शुरुआती वेरिएंट को 57,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
OnePlus 12 में 6.82 inch का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन QHD+ डिस्प्ले है. इसमें पीक ब्राइटनेस 4500 nits की है. Eye comfort समेत इसमें ढेरों मोड हैं.
OnePlus 12 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का इस्तेमाल किया है. इसके साथ 12GB और 16GB Ram के ऑप्शन दिए हैं. साथ ही 512 GB इंटरनल स्टोरेज तक का ऑप्शन दिया है.
OnePlus 12 में 5,400 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है. इसमें 100W SUPERVOOC का फास्ट चार्जर दिया है. इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग का 50W AIRVOOC दिया है.
OnePlus 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसमें Sony's LYT-808 सेंसर का इस्तेमाल किया है. इसमें 64 Megapixels का Periscope Telephoto लेंस दिया है.
तीसरा रियर कैमरा 48Megapixel का सेंसर है. यह 114 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 Megapixels का कैमरा दिया है.