20 May 2024
OnePlus स्मार्टफोन की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है और अब कंपनी ने अपने OnePlus 11R हैंडसेट की कीमत में भारी कटौती कर दी है.
OnePlus 11R को फरवरी 2023 में फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा चुका है, जिसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया है.
यहां OnePlus 11R स्मार्टफोन की बात हो रही है, जिसे काफी सस्ते में खरीदने का चांस मिल रहा है. यह डील ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर लिस्टेड है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
OnePlus 11R 11R 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon India पर 29,999 रुपये में लिस्टेड हैं. इस पर 2000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है.
2000 रुपये का डिस्काउंट सभी बैंक के ट्रांजैक्शन पर हासिल किया जा सकता है. इसके बाद इस हैंडसेट को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
OnePlus 11R में 6.7-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है.
OnePlus 11R में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है. साथ ही इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें 5000 mAh की बैटरी और 100W का Fast चार्जर सपोर्ट मिलता है.
OnePlus 11R में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. इसके अलावा 8MP का सेकेंडरी लेंस और 2MP का तीसरा लेंस दिया है.
OnePlus 11R के साथ Android 13 को लॉन्च किया था. इसके साथ तीन OS अपडेट का वादा किया था. यह फोन अभी Android 14 पर काम करतe है. इसे Android 15 और Android 16 का अपडेट मिलेगा.