फिर सस्ता हुआ OnePlus 11, दो प्राइस कट के बाद इतनी रह गई कीमत 

16 April 2024

OnePlus 11 एक बार फिर से सस्ता हो गया है. यह बीते साल लॉन्च किया गया, एक प्रीमियम हैंडसेट है. वनप्लस के इस हैंडसेट में अब तक दो प्राइस कट हो चुके हैं. आइए इस हैंडसेट की नई कीमत के बारे में जानते हैं.

OnePlus 11 हुआ सस्ता 

OnePlus 11 दो वेरिएंट में आता है, लेकिन अभी कंपनी ने सिर्फ 8GB Ram वेरिएंट की कीमत में कटौती की है. इसमें 128Gb की इंटरनल स्टोरेज मिलती है.  

वनप्लस 11 के वेरिएंट 

OnePlus 11  के 8GB Ram को 56999 रुपये में लॉन्च किया था. हाल ही में 2 हजार रुपये की कटौती हुई थी और अब 3 हजार रुपये कम किए हैं. अब यह फोन 51,999 रुपये में लिस्टेड है. 

क्या है नई कीमत ? 

OnePlus 11 पर डिस्काउंट के अलावा 3,000 रुपये का बैंक ऑफर्स भी मिल रहा है. ICICI और HDFC Bank के कार्ड पर 3 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. 

मिल रहा है बैंक ऑफर्स भी 

OnePlus 11 में 6.7 Inch Quad HD+ डिस्प्ले है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस का इस्तेमाल किया है.

OnePlus 11 के फीचर्स 

OnePlus 11 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह हैंडसेट Android 13 के साथ OxygenOS पर काम करता है. 

OnePlus 11 का प्रोसेसर 

OnePlus 11 में Hasselblad का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जो Sony IMX890 sensor और f/1.8 aperture के साथ आता है.

OnePlus 11 का कैमरा 

OnePlus 11 में सेकेंडरी कैमरा 48MP ultra-wide camera और 32MP RGBW telephoto lens लेंस है. 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

OnePlus 11 अन्य कैमरा

OnePlus 11 में 5000mAh की बैटरी दी गई है और इसको चार्ज करने के लिए 100W का फास्ट चार्जर दिया है. यह सिर्फ 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. 

OnePlus 11 की बैटरी