OnePlus के 5G फोन पर बंपर ऑफर, 2,375 रुपये में ला सकते हैं घर

17 Nov 2023

Aajtak.in

OnePlus ने भारतीय बाजार में OnePlus 11 5G को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. यह प्रीमियम ग्रेड का फोन है, जिसमें कई दमदार फीचर्स, शानदार कैमरा सेटअप और खूबियां देखने को मिलती हैं. 

OnePlus का लेटेस्ट 5G फोन  

आज हम आपको एक खास डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से आप 56,999 रुपये का फोन बड़ी ही आसानी से 2,375 रुपये में घर ला सकते हैं. यह ऑफर Amazon.in पर लिस्टेड है. 

यहां मिल रही है खास डील 

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर OnePlus 11 5G स्मार्टफोन 56,999 रुपये मे लिस्टेड है, लेकिन इस दौरान HDFC बैंक के कार्ड पर इसे 2,375 की आसान किस्तों में खरीदा जा सकता है. यह एक नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन है.

Easy EMI का ऑप्शन 

OnePlus 11 5G में 6.7 Inche का AMOLED QHD डिस्प्ले दिया है. इस पर Corning Gorilla Glass Victus की प्रोटेक्शन है. इसमें HDR 10+ सपोर्ट और 3216 X 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है. 

OnePlus 11 5G के फीचर्स 

OnePlus के इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो Sony IMX890 का सेंसर है. सेकेंडरी कैमरा  48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है.  32MP Telephoto कैमरा दिया है.

OnePlus 11 5G का कैमरा 

फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए OnePlus 11 5G में कई कैमरा मोड्स को शामल किया है. इसमें नाइट, प्रो, PANO, पोर्ट्रेट , टाइम लैप्स, SLO-MO और डुअल व्यू वीडियो का ऑप्शन है. 

इसमें हैं कई कैमरा मोड्स 

OnePlus 11 5G में Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म का यूज़ किया है. इसके साथ 8GB LPDDR5X RAM और 128GB UFS3.1 स्टोरेज देखने को मिलेगी. 

OnePlus 11 5G का प्रोसेसर 

OnePlus 11 5G के इस हैंडसेट को पावर बैकअप देने के लिए 5000mAh की बैटरी और उसे चार्ज करने के लिए 100W SUPERVOOC चार्ज का सपोर्ट मिलेगा. 

OnePlus 11 5G की बैटरी 

वनप्लस का यह हैंडसेट  Android 13 बेस्ड OxygenOS पर काम करता है.  इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. 

अन्य फीचर्स