Amazon और Flipkart पर सेल की शुरुआत हो चुकी है, इस दौरान दोनों ही ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अच्छी डील मिल रही हैं. आज हम एक खास डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप Amazon और Flipkart सेल भूल जाएंगे.
दरअसल, OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी कुछ खास डील्स लिस्टेड हैं. ऐसी ही एक स्पेशल डील्स OnePlus 10T 5G पर मिल रही है.
OnePlus 10T 5G को वनप्लस की वेबसाइट पर 39,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. इसमें 5000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है, जो OneCard पर मिल रहा है.
OnePlus 10T 5G पर ये डील 12GB Ram और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रही है. हालांकि यह 8 GB RAM + 128 GB और 16 GB RAM + 256 GB स्टोरेज के साथ आता है.
Amazon पर Great Indian Sale लाइव हो चुकी है. इस सेल के दौरान OnePlus 10T 5G (Moonstone Black, 12GB RAM, 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 44990 रुपये में लिस्टेड किया है.
Flipkart पर Big Billion Days सेल लाइव हो चुकी है. इस सेल के दौरान OnePlus 10T 5G (Moonstone Black, 12 GB RAM, 256 GB) को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.
OnePlus 10T 5G में 6.7 Inches का Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसका रिफ्रेश रेट्स 120Hz है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass का यूज़ किया है.
OnePlus 10T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का Sony IMX766 सेंसर है.इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस और तीसरा सेंसर 2MP का लेंस दिया है. 16MP का सेल्फी कैमरा है.
OnePlus 10T 5G में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें 16GB तक रैम मिलती है. यह हैंडसेट 4800 mAh और 150W SuperVOOC चार्जर के साथ आता है.