04 Sep 2024
Credit: AI Image
साइबर फ्रॉड का अब तक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग को 13 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
Credit: AI Image
तेलंगाना में रहने वाले बुजुर्ग सरकारी नौकरी से रिटायर ऑफिसर हैं. ऐसे में उनके पास काफी सेविंग मौजूद थी.
Credit: AI Image
रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जुलाई को उनके WhatsApp पर एक मैसेज आया. मैसेज में इनवेस्टमेंट का लालच दिया, जिसमें बुजुर्ग फंस गए.
Credit: AI Image
इसके बाद बुजुर्ग ने कुछ रुपये इनवेस्ट किए. इस दौरान 10 दिन के अंदर बुजुर्ग ने 4 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट कर दिया.
Credit: AI Image
इसके बाद बुजुर्ग को भारी भरकम प्रोफिट दिखाया गया. इसके लालच में वे आ गए और रुपये लगाते गए.
Credit: AI Image
इसके बाद जब उनके अकाउंट में 10 करोड़ रुपये नजर आने लगे, तो उन्होंने उन रुपयों को निकालने की कोशिश की.
Credit: AI Image
इसके बाद स्कैमर्स की तरफ से विक्टिम को बताया गया है कि इसके लिए आपको GST, CGST, कंवेंस फीस और अन्य पेमेंट करनी होगी.
Credit: AI Image
इसके बाद उन्होंने फिर आने वाले 15 दिन के अंदर 9 करोड़ रुपये की इनवेस्टमेंट कर दी.
Credit: AI Image
इस इनवेस्टमेंट के लिए उन्होंने अपने म्युचल फंड और अन्य सेविंग से रुपये निकालना बेहतर समझा. ऐसे में उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई लगा दी.
Credit: AI Image
इसके बाद उन्होंने रुपये वापस आने का इंतजार किया और 50 दिन बाद उन्हें समझ आया कि वह साइबर ठगी के शिकार हो गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई.
Credit: AI Image
सोमवार को उन्होंने तेलंगाना साइबर साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो में कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस ने 20 लाख रुपये बचा लिए हैं और वह मामले की जांच कर रही है.
Credit: AI Image