28 February, 2023 By: Aajtak

पुराना फोन भी हो जाएगा 'नया', इन 5 बातों का रखना होगा ध्यान

स्लो फोन होगा फास्ट

क्या आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन स्लो है? बार-बार लैग करता है और मल्टी टास्किंग में अटकता है? आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

नया हो जाएगा आपका फोन

कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने पुराने फोन को नए की तरह यूज कर सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सॉफ्टवेयर अपडेट

फोन की बेहतर स्पीड और मालवेयर से प्रोटेक्शन के लिए इसे अपडेट करते रहें. अपडेट्स की वजह से फोन की स्पीड बेहतर होती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कभी-कभी उल्टा पड़ जाता है दांव

हालांकि, कई बार हैवी अपडेट्स यूजर के फोन को स्लो भी कर देते हैं, लेकिन अपडेट्स की वजह से हैंग होने की दिक्कत कम होती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बैटरी का रखें ध्यान

स्मार्टफोन्स की बैटरी एक बड़ी समस्या हैं. ये शायद उन प्राइमरी वजहों में से एक हैं, जिनकी वजह से लोग फोन चेंज करते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बेहतर रहेगी बैटरी लाइफ

आप कई तरह से स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बेहतर कर सकते हैं. इसके लिए आप इंटरनेट यूज कम कर सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ओरिजनल बैटरी ही करें यूज

अगर आपका फोन 3 साल पुराना हो गया है, तो आप इसकी बैटरी रिप्लेस भी करा सकते हैं. ध्यान रहे कि बैटरी ओरिजनल हो. 

Pic Credit: urf7i/instagram

स्टोरेज मैनेजमेंट भी एक वजह

फोन्स के स्लो होने की एक बड़ी वजह स्टोरेज मैनेजमेंट है. आप स्टोरेज फ्री रखेंगे, तो फोन की स्पीड फास्ट रहेगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हार्डवेयर का भी रखें ध्यान

स्मार्टफोन चेंज करने की एक और बड़ी वजह हार्डवेयर का खराब होना है. अगर हार्डवेयर सही रहता है, तो आप इसे लंबे वक्त तक यूज कर पाएंगे.

Pic Credit: urf7i/instagram