10 Nov 2024
बाजार में वॉशिंग मशीन के कई मॉडल हैं, जिसमें सेमी ऑटोमैटिक, फ्रंट लोड और टोल लोड के जैसे ऑप्शन हैं. इनकी कीमत भी काफी होती है.
यहां आज आपको एक ऐसे सस्ते गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने घर की किसी भी पुरानी बाल्टी को 'वॉशिंग मशीन' में कंवर्ट कर सकते हैं.
बाजार में Mini Bucket Washing Machine नाम से कई प्रोडक्ट मौजूद हैं. इनकी मदद से किसी भी बाल्टी को वॉशिंग मशीन बना सकते हैं.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Flipkart, Amazon और Meesho जैसे प्लेटफॉर्म पर या स्थानीय मार्केट से इसको खरीदा जा सकता है.
Mini Bucket Washing Machine को बाजार में आसानी से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 2 हजार रुपये है.
Mini Bucket Washing Machine को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसके लिए यूजर्स को सिर्फ किसी भी बाल्टी में Mini Bucket Washing Machine को लगाना होगा.
शहरों में कई लोग घर से दूर रहते हैं और वे अपने पास ज्यादा सामान नहीं रख पाते हैं जैसे वॉशिंग मशीन, फ्रिज आदि. ऐसे लोगों के लिए ये यूजफुल है.
सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन के अंदर यूजर्स को काफी ज्यादा पानी की जरूरत होती है. Mini Bucket Washing Machine में काफी कम पानी लगता है.
Mini Bucket Washing Machine के अंदर एक मिनी मोटर होती है. यह मोटर्स पानी को घुमाने का काम करती है. किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसकी मोटर की डिटेल्स जान लें.