कांग्रेस विधायक के साथ हुआ 4 लाख रुपये का फ्रॉड, ना करें ये गलती 

13 Oct 2023

Aajtak.in

साइबर फ्रॉड के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. अब साइबर क्राइम का नया मामला सामने आया है, जिसका शिकार और कोई नहीं एक विधायक हुए हैं.

विधायक के साथ हुआ फ्रॉड 

दरअसल,  ओडिशा राज्य के कोरापुट जिले में स्थित जयपोर से कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बाहिनीपति ने मंगलवार को बताया कि वह खुद एक साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं. 

विधायक ने बताई आपबीती 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायक ने बताया कि उनके साथ 4 लाख रुपये का फ्रॉड हो चुका है. यह मामला दो महीने पुराना है और सभी को साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की सलाह दी. 

4 लाख रुपये का फ्रॉड 

कांग्रेस नेता ने सरकारी हाई स्कूल में आयोजित साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम में हिस्सा लेते हुए बताया कि लोगों को साइबर क्रिमिनल्स से सावधान रहने की जरूरत है.

एक कार्यक्रम में दी जानकारी 

विधायक ने बताया कि OTP को लेकर बहुत  ही गंभीरता दिखाने की जरूरत है. किसी भी व्यक्ति के साथ OTP को शेयर ना करें. साथ ही अनजान व्यक्ति की कॉल पर आंख बंद कर यकीन ना करें.

OTP शेयर ना करें 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायक ने बताया कि 2 महीने पहले उनके पास एक अनजान व्यक्ति का कॉल आया और उन्हें 4 लाख रुपये का चूना लगा दिया. 

कैसे हुआ नेता के साथ फ्रॉड? 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनजान नंबर से आने वाली कॉल में विधायक के भाई को सीमेंट डीलरशिप दिलाने की बात कही. इसके बाद उसने तीन चार कंपनियों के नाम बताए और कहा कि वहां से बात बन जाएगी.

सीमेंट डीलरशिप का झांसा 

कुछ देर चली बातचीत के दौरान विधायक ने बताया कि कॉलर ने विधायक से फाइनेंशियल डिटेल्स शेयर करने को कहा. इसके बाद विधायक ने ओटीपी समेत बैंक अकाउंट डिटेल्स शेयर कर दी.

ओटीपी शेयर किया 

बैंक डिटेल्स शेयर करने के बाद बैंक अकाउंट से 4 लाख रुपये कट गए. इसके बाद ना तो उन्हें डीलरशिप की डिटेल्स मिली ना ही उस व्यक्ति से संपर्क हो पाया.

बैंक से कटे 4 लाख 

इसके बाद विधायक ने इस मामले की जानकारी पुलिस के साथ शेयर की. पुलिस ने मामले की जांच की. जांच में पता चला कि व्यक्ति बिहार से बात कर रहा था. 

 पुलिस को दर्ज कराई थी कंप्लेंट