08 Oct 2024
Credit: Reuters
NVIDIA के CEO Jensen Huang ने एक नया मुकाम हासिल किया है. अब उनकी खुद की संपत्ति, पूरे Intel की संपत्ति को पार कर चुकी है.
Credit: Reuters
TechNews की रिपोर्ट के मुताबिक Jensen Huang की नेटवर्क 109.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गई है. भारतीय करेंसी में यह 9 लाख करोड़ रुपये होती है.
Credit: Reuters
यह इनकम Intel की टोटल मार्केट कैप को पार कर गई है, जो करीब 96 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में करीब 8 लाख करोड़ रुपये है.
Credit: Reuters
इस साल अगस्त में Intel को बीते 50 साल के अंदर पहली बार इतनी बड़ी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा.
Credit: Reuters
इस साल intel कंपनी के स्टॉक शेयर की कीमत में 22 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.
Credit: Reuters
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Jensen Huang की तारीफ हो रही है और कुछ यूजर्स बोल रहे हैं कि आप intel को खरीद लीजिए.
Credit: Reuters
Jensen Huang के पास 75 मिलियन NVIDIA शेयर हैं. इस साल उन्होंने 6 मिलियन शेयर की बिक्री करके 700 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए हैं.
Credit: Reuters
Forbs की बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, Huang 11 वें स्थान पर मौजूद हैं. NVIDIA अब दुनिया के मार्केट में सबसे बड़ी टेक कंपनी बन गई है.
Credit: Reuters
NVIDIA की करीब 100 Billion अमेरिकी डॉलर की कंपनी है. यह रकम अपने में आप में काफी ज्यादा है.
Credit: Reuters