NVIDIA के CEO की हुई बंपर कमाई, Intel को छोड़ा पीछे 

08 Oct 2024

Credit: Reuters

NVIDIA  के CEO Jensen Huang ने एक नया मुकाम हासिल किया है. अब उनकी खुद की संपत्ति, पूरे Intel की संपत्ति को पार कर चुकी है.

NVIDIA CEO का कमाल

Credit: Reuters

TechNews की रिपोर्ट के मुताबिक Jensen Huang की नेटवर्क 109.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गई है. भारतीय करेंसी में यह 9 लाख करोड़ रुपये होती है.

इतने बिलियन पहुंची कमाई 

Credit: Reuters

यह इनकम Intel की टोटल मार्केट कैप को पार कर गई है, जो करीब 96 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में करीब 8 लाख करोड़ रुपये है.

Intel से ज्यादा कमाई 

Credit: Reuters

इस साल अगस्त में Intel को बीते 50 साल के अंदर पहली बार इतनी बड़ी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा. 

Intel में गिरावट 

Credit: Reuters

इस साल intel कंपनी के स्टॉक शेयर की कीमत में 22 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.

22 % तक गिरावट दर्ज 

Credit: Reuters

कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Jensen Huang की तारीफ हो रही है और कुछ यूजर्स बोल रहे हैं कि आप intel को खरीद लीजिए. 

सोशल मीडिया पर भी चर्चा 

Credit: Reuters

Jensen Huang के पास 75 मिलियन NVIDIA शेयर हैं. इस साल उन्होंने 6 मिलियन शेयर की बिक्री करके 700 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए हैं.

शेयर से भी कमाई 

Credit: Reuters

Forbs की बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, Huang 11 वें स्थान पर मौजूद हैं. NVIDIA अब दुनिया के मार्केट में सबसे बड़ी टेक कंपनी बन गई है.

11 वें स्थान पर पहुंचे 

Credit: Reuters

NVIDIA की करीब 100 Billion अमेरिकी डॉलर की कंपनी है. यह रकम अपने में आप में काफी ज्यादा है.

NVIDIA की कमाई 

Credit: Reuters