ना खरीदें अभी फोन, इस महीने होने वाली है फोन की बारिश, सैमसंग से वीवो तक होंगे लॉन्च 

01 July 2025

जुलाई महीने में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. कई ब्रांड्स के फ्लैगशिप फोन्स भी हमें इस महीने देखने को मिलेंगे. 

कई फोन्स इस महीने होंगे लॉन्च 

Nothing Phone 3 लॉन्च हो गया है और इसकी कीमत 80 हजार रुपये है. 

Nothing Phone 3 लॉन्च 

इसके अलावा Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro को भारत में लॉन्च कर रहा है. ये दोनों ही फोन्स कैमरा पर हैवी फोकस्ड होंगे. 

Reno 14 सीरीज लॉन्च होगी

ये दोनों ही स्मार्टफोन्स 3 जुलाई को लॉन्च होंगे. इसमें 50MP का मेन लेंस वाला कैमरा सेटअप मिलेगा. दोनों ही फोन्स में दमदार प्रोसेसर मिलेगा.

मिलेंगे दमदार फीचर्स 

OnePlus भी इस महीने अपने दो फोन्स को लॉन्च करने वाला है. ये दोनों ही फोन्स Nord 5 और Nord CE 5 होंगे. इनमें आपको ओवर ऑल परफॉर्मेंस मिलेगी. 

वनप्लस ला रहा दो फोन्स 

वनप्लस इन स्मार्टफोन्स को 8 जुलाई को लॉन्च करेगा. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स 25 हजार से 35 हजार रुपये के बजट में लॉन्च होंगे.

कब होंगे लॉन्च? 

Samsung Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 भी इस महीने लॉन्च होने वाले हैं. ये दोनों ही फोन्स 9 जुलाई को भारत में लॉन्च हो रहे हैं. 

सैमसंग का बड़ा इवेंट 

इनके अलावा Ai+ अपने दो फोन्स को लेकर आ रहा है, जो 10 हजार रुपये के बजट में आएंगे. कंपनी Pulse और Nova को लॉन्च करेगी.

देसी ब्रांड की एंट्री 

Vivo X200 FE और Vivo X Fold 5 भी भारत में लॉन्च ही लॉन्च होंगे. कंपनी ने इनकी लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं की है, लेकिन फोन्स को टीज करना शुरू कर दिया है.

Vivo भी रहा फोन