लॉन्च से पहले Nothing Phone 2 की कीमत लीक

इतना हो सकता है प्राइस

23 June 2023

Aajtak.in

Nothing Phone 2 जल्द ही लॉन्च होने वाला है. कंपनी इस स्मार्टफोन को 11 जुलाई को लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले इस फोन की कीमतें लीक हुई हैं. 

लीक हुई कीमतें 

ये स्मार्टफोन Nothing Phone 1 से कई मामले में बेहतर होगा. लीक्स की मानें तो Nothing Phone 2 की कीमत फोन 1 के मुकाबले ज्यादा होगी. 

फोन 1 से होगा महंगा

वैसे कंपनी ने पहले ही इसके संकेत दे दिए थे. MWC 2023 में ही Carl Pei ने कहा था कि Nothing Phone 2 पिछले वर्जन के मुकाबले प्रीमियम होगा. 

प्रीमियम होगा फोन

स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स भी कन्फर्म हो चुके हैं. इसमें यूजर्स को Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा. कंपनी 12GB तक RAM और 512GB स्टोरेज दे सकती है. 

क्या होगा खास? 

कीमत की बात करें तो फोन यूरोप में 729 यूरो (लगभग 65,600 रुपये) की शुरुआती कीमत पर आएगा. ये फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की लीक कीमत है. 

कितनी होगी कीमत? 

वहीं इसका 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 849 यूरो (लगभग 76,500 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हो सकता है. ये कीमत पिछले फोन के मुकाबले काफी ज्यादा है. 

'टॉप वेरिएंट का प्राइस

जहां Nothing Phone 1 पिछले साल 469 यूरो की शुरुआती कीमत पर यूरोप में लॉन्च हुआ था. हालांकि, भारत में कंपनी ने इसे कम कीमत पर लॉन्च किया था. 

Phone 1 की कीमत

भारत में Nothing Phone 1 को कंपनी ने 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. हालांकि, सेल में ये फोन 25 हजार रुपये तक की शुरुआती कीमत पर मिल है.

कितनी थी कीमत? 

उम्मीद है कि Nothing Phone 2 को भी कंपनी आकर्षक कीमत पर लॉन्च करेगी. ये फोन OnePlus 11R या Google Pixel 7a की कीमत के आसपास लॉन्च हो सकता है.

फोन 2 होगा खास?