Nothing Phone 2 पर 11 हजार के डिस्काउंट की सच्चाई, ये है असली खेल

 2 Nov 2023

Aajtak.in

Flipkart Diwali Sale लाइव हो चुकी है. इस दौरन स्मार्टफोन से लेकर कई गैजेट को डिस्काउंट और बेहतरीन डील्स के साथ खरीदा जा सकता है. आज हम एक ऐसी ही डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

Flipkart Diwali Sale शुरू

दरअसल, Flipkart की इस सेल में Nothing Phone 2 को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है. दरअसल, इस हैंडसेट पर कुल 11 हजार रुपये सेव करने का मौका मिल रहा है. 

Nothing Phone 2 पर ऑफर

Nothing Phone 2 को 2 जुलाई को भारत में लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के दौरान इसकी शुरुआती कीमत 44,999 रुपये रखी थी. 

जुलाई में हुआ था लॉन्च 

लॉन्चिंग के चार महीने के बाद ही इस हैंडसेट को फ्लिपकार्ट सेल में 33,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. यह प्राइस लॉन्चिंग प्राइस से 11 हजार रुपये कम है. 

लॉन्चिंग के 4 महीने बाद 

Flipkart Big Diwali Sale के दौरान लिस्टेड की गई डील्स में सभी ऑफर्स को शामिल किया है. इसमें 8 हजार रुपये का अधिकतम एक्सचेंज बोनस भी शामिल है. इसके लिए पुराना हैंडसेट देना होगा. 

क्या है ऑफर की सच्चाई?

Nothing ब्रांड के फोन में Glyph Interface LED लाइट का इस्तेमाल किया जाता है. Nothing phone 1 में Glyph इंटरफेस दिया है. 

Nothing का Glyph इंटरफेस 

Nothing Phone 2 में 6.7 Inch का टच स्क्रीन दिया है, जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. 

Nothing Phone 2 के फीचर्स 

Nothing Phone 2  में Octa-core Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर का यूज़ किया है. इसमें 4,700 mAh की बैटरी है. 

मिलेगा ये प्रोसेसर 

Nothing Phone 2 में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें 50-50MP के दो सेंसर हैं. 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

 कैमरा सेटअप