टूट जाएगा iPhone बनने का सपना? Nothing को लगा एक और झटका

25 Nov 2023

Nothing ने स्मार्टफोन मार्केट में iPhone का ऑप्शन बनने के मकसद से एंट्री की थी. इसके लिए कंपनी ने आईफोन जैसा डिजाइन और कई दूसरे फीचर्स को जोड़ा था. 

Nothing की एंट्री

कुछ मार्केट में कंपनी ने पहले फोन Nothing Phone 1 ने ठीक-ठाक परफॉर्म किया, लेकिन Phone 2 की सेल्स को देखकर लगता है कि कंज्यूमर्स का मोहभंग हो गया है.

मोहभंग हुआ

वहीं अमेरिकी बाजार में एंट्री के लिए नथिंग ने एक यूनिक स्ट्रैटजी अपनाई. दरअसल, अमेरिकी बाजार में ग्रीन बबल और ब्लू बबल को लेकर काफी चर्चा होती है. 

नई स्ट्रैटजी अपनाई 

दरअसल, ये टर्म iPhone के iMessage और दूसरे फोन्स में मिलने वाले RCS सर्विस के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. नथिंग इसका तोड़ लेकर आया और Nothing Phone पर iMessage का फीचर जोड़ दिया.

ग्रीन और ब्लू बबल की जंग

कंपनी ने इस फीचर को काफी ज्यादा प्रमोट किया. यूट्यूब ब्लॉगर्स ने इसे लेकर खुब हवा भी बनाई, लेकिन रियल लाइफ में इसका सच ज्यादा दिनों तक छिप नहीं पाया है. 

मार्केटिंग भी की 

दरअसल, इस फीचर के लिए कंपनी ने Sunbird App को यूज किया था. इस ऐप की मदद से यूजर्स एंड्रॉयड फोन पर भी iMessage सर्विस को यूज कर सकते हैं. 

क्या था इसमें खास? 

इस फीचर के रिलीज होने के कुछ वक्त बाद ही यूजर्स ने इससे जुड़ी एक खामी की जानकारी दी. यूजर्स ने सिक्योरिटी रिस्क का मुद्द उठाया, जो सनबर्ड ऐप में था.

सिक्योरिटी रिस्क बना मुद्दा 

Texts.com की टीम ने पाया कि Sunbird और Nothing Chat में एन्क्रिप्शन, Apple ID ट्रांसफर और दूसरी सिक्योरिटी खामियां मौजूद हैं. 

खुल गई पोल

इस मुद्दे के सामने आने के बाद Nothing ने अपने इस ऐप (Nothing Chat) को प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया. वहीं सनबर्ड ने भी इस फीचर को बंद कर दिया है. 

Sunbird ने बंद किया फीचर

कंपनी ने इस हफ्ते मंगलवार को प्ले स्टोर पर Nothing App के बीटा वर्जन को जोड़ा था, जिसे अब रिमूव कर लिया गया है. ऐसा ही कुछ नथिंग की वॉच के साथ हो रहा है. 

प्ले स्टोर से किया रिमूव

एक यूजर ने Reddit पर पोस्ट किया कि उसकी वॉच में रिवर्स स्टेप काउंट दिखा रहा है. कंपनी ने CMF ब्रांड के तहत अपनी पहली वॉच लॉन्च किया है. 

पहली वॉच में गड़बड़ी 

जहां दूसरी स्मार्टवॉच में स्टेप काउंट बताती हैं. वहीं नथिंग की वॉच रिवर्स स्टेप काउंट बता रही है. इन सब को देखते हुए पता चलता है कि नथिंग पूरी रिसर्च किए बिना ही अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर रहा है.

रिवर्स काउंट बता रही वॉच