Nokia ने घटा दी इस 5G फोन की कीमत,

कई हजार सस्ते में मिल रहा

15 Sep 2023

Aajtak.in

एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Nokia X30 5G को खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन अब कई हजार रुपये सस्ता हो गया है.

कई हजार का डिस्काउंट

ब्रांड ने इस हाई-एंड स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है. कंपनी ने Nokia X30 5G को इस साल फरवरी में लॉन्च किया था.

फरवरी में हुआ था लॉन्च

उस वक्त कंपनी ने इस फोन को 48,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. अब इसकी कीमत 12 हजार रुपये कम कर दी गई है. 

कितना हुआ सस्ता? 

इसके बाद आप इस फोन को 36,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. ये फोन दो कलर ऑप्शन- क्लाउडी ब्लू और आइस वॉइट में आता है. 

अब कितने में मिलेगा? 

Nokia X30 5G में 6.43-inch का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus दिया गया है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.

8GB RAM मिलता है

डिवाइस Android 12 के साथ लॉन्च हुआ था. इस फोन को तीन साल तक एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Android 12 पर करेगा काम

इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा आपको 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

डुअल रियर कैमरा सेटअप

डिवाइस को पावर देने के लिए 4200mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है.

कितनी है बैटरी?