चांद पर भी मिलेगा 4G नेटवर्क, Nokia ने शुरू की तैयारी, जल्द होगा लॉन्च

By: Aajtak.in

आपके फोन में 4G नेटवर्क आता है? जल्द ही चांद पर भी 4G नेटवर्क मिल सकता है. कंपनियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

भले ही दुनिया के कई इलाकों तक 4G नेटवर्क नहीं पहुंचा हो, लेकिन चांद तक पहुंचने की तैयारी है. Nokia ने 4G नेटवर्क लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है.

नोकिया का नाम आप सिर्फ मोबाइल फोन्स के लिए जानते होंगे, लेकिन ये कंपनी नेटवर्क कंपोनेंट और इस्टैब्लिशमेंट का काम भी करती है.

कंपनी की मानें तो इस साल के अंत तक चांद पर 4G नेटवर्क लॉन्च हो जाएगा. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इससे चांद पर खोज को बूस्ट मिलेगा.

इसके साथ ही उपग्रहों पर इंसानों के रहने की कल्पना को एक नई उम्मीद मिलेगी. फिनलैंड के टेलीकम्युनिकेशन ग्रुप ने इस साल के अंत तक नेटवर्क इस्टैब्लिश करने की प्लानिंग की है.

Nokia के प्रिंसिपल इंजीनियर Luis Maestro Ruiz De Temino ने बताया था कि नेटवर्क SpaceX रॉकेट के जरिए आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा.

पिछले महीने हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में उन्होंने इसकी जानकारी दी थी. इस नेटवर्क में एक एंटीने वाला बेस स्टेशन होगा, जिसे Nova-C lunar lander में रखा जाएगा.

Nova-C lunar lander को अमेरिकी स्पेस फर्म Intuitive Machines में विकसित किया है. इसके साथ एक सोलर पावर्ड रोवर भी होगा.

लैंडर और रोवर के बीच एक LTE नेटवर्क स्थापित किया जाएगा. ये पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर Shackleton crater पर लैंड होगा, जो चांद के दक्षिणी हिस्से पर मौजूद है.