Nokia फोन मेकर्स ने तैयार किया कमाल का फोन,  16 हजार में 1 लाख वाला फीचर

27 Nov 2024

नोकिया ब्रांड के हैंडसेट बनाने वाली कंपनी HMD ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस हैंडसेट का नाम HMD Fusion है.

भारत में लॉन्च नया फोन 

इस हैंडसेट के साथ आउटफिट भी लॉन्च किए हैं, जो गेमिंग और बेहतर लाइटिंग का ऑप्शन देते हैं. ये मोबाइल से कवर के जरिए कनेक्ट होते हैं. इसके लिए पोगो पिन्स दी गईं हैं. 

लॉन्च हुए नए आउटफिट 

आउटफिट को मॉड्यूलर भी कह सकते हैं. ऐसे मॉड्यलर के सपोर्ट वाला Xiaomi 14 Ultra है. इसके साथ कैमरा किट को लगाया जा सकता है. इस हैंडसेट की कीमत 99,999 रुपये है.

इस फोन में भी था ऐसा फीचर 

HMD Fusion की भारत में कीमत 15,999 रुपये रखी गई है, जो लॉन्च ऑफर के तहत मिल रही है. लॉन्च ऑफर के खत्म होने के बाद इसकी कीमत 17,999 रुपये हो जाएगी. 

HMD Fusion की कीमत 

HMD ने इसके साथ दो तरह के आउटफिट को पेश किया है, जिनके नाम HMD Flashy outfit और HMD Gaming Outfits हैं. इनकी कीमत 5,999 रुपये है. 

ये हैं आउटफिट के नाम 

गेमिंग आउटफिट अटैच्ड करने के बाद यूजर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा. यहां गेमिंग के लिए फिजिटल कंट्रोल्स दिए गए हैं.

मिलेंगे नए कंट्रोल्स  

HMD Fusion में 6.56 Inch का HD+ HID डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया है.

HMD Fusion के फीचर्स

HMD Fusion में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा है. 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.  

HMD Fusion का कैमरा 

HMD Fusion के अंदर राइट टू रिपेयर की सुविधा मिलती है. इसकी मदद से यूजर्स खुद स्क्रू ड्राइवर की मदद से डिस्प्ले,बैटरी और चार्जिंग पोर्ट आदि को रिपेयर कर सकेंगे. 

खुद कर सकेंगे रिपेयर