Amazon पर होगी सेल
Nokia भारतीय बाजार में नया 5G स्मार्टफोन लेकर आ रहा है, जो बजट सेगमेंट में लॉन्च हो सकता है. हम बात कर रहे हैं Nokia G42 5G की, जिसे कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है.
कंपनी ने इस साल जून में इस फोन को इंट्रोड्यूस किया था. भारत में ये फोन 11 सितंबर को लॉन्च हो रहा है. कंपनी ने इस फोन के कई फीचर्स को कन्फर्म कर दिया है.
हैंडसेट Android 13 के साथ आता है. स्मार्टफोन को दो साल का एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे.
ये फोन भारत में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा. Nokia G42 5G में 6.56-inch का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है.
स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 3 यूज किया गया है. इसमें ऑक्टाकोर Snapdragon 480+ प्रोसेसर दिया गया है.
फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगा. स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं. इसमें Android 13 मिलेगा.
ऑप्टिक्स की बात करें तो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. 50MP का मेन लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस मिलता है.
हैंडसेट में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. डिवाइस डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है.
फोन 5000mAh की बैटरी और 20W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. कंपनी इसकी कीमत का ऐलान 11 सितंबर को करेगी. ये फोन Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.