Nokia ने भारत में नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इसका नाम Nokia G42 5G है. इस फोन में कई आकर्षक फीचर हैं.
8GB रैम के साथ 8जीबी वर्चुअल रैम मिलाकर 16 जीबी रैम मिलेगी. इससे दमदार स्पीड और पावर मिलेगी, 256GB इंटरनल स्टोरेज का यूज़ किया जाएगा.
Nokia G42 5G पिंक कलर वेरिएंट में आया है. इस डिवाइस में 16GB Ram (8GB Virtual RAM शामिल) और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. भारत में बीते महीने इसे So Purple और So Grey कलर वेरिएंट में पेश किया जा चुका है.
इस फोन में 6.56-inch IPS LCD डिस्प्ले दिया, जो HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें 90Hz Refresh Rate, 500nits की पीक ब्राइटनेस दी है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 का यूज़ किया है.
Nokia G42 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है, जो कई अच्छे फोटो और वीडियो मोड्स के साथ आता है.
Nokia G42 5G में octa-core Snapdragon 480+ प्रोसेसर का यूज़ किया है, जो Adreno 619 GPU के साथ आता है. इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का यूज़ किया है.
Nokia G42 5G 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W के फास्ट चार्जर के साथ आती है. इससे मोबाइल तेजी से चार्ज हो सकता है.
Nokia G42 5G की शुरुआती कीमत 12599 रुपये है, जो 6GB RAM + 128GB वेरिएंट में आता है. 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 16,999. रुपये है.
नोकिया के इस हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं.193.8 ग्राम वजनी इस ङैंडसेट में USB Type-C पोर्ट और Android 13 मिलेगा.