ये है कीमत
HMD Global ने भारत में Nokia का 5G फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Nokia G42 5G है. यह एक किफायती स्मार्टफोन है. इस फोन में कई दमदार फीचर्स दिए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Nokia G42 5G फोन का 65 प्रतिशत हिस्सा रिसाइकिल प्लास्टिक से तैयार किया है. इस फोन के साथ 20W का फास्ट चार्जर, केबल और केस मिलता है.
Nokia G42 5G के इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत 12,599 रुपये है. यह दो कलर वेरिएंट में आता है. इसमें एक So Purple और So Grey कलर है.
नोकिया के इस हैंडसेट की सेल Amazon.in से 15 सितंबर से शुरू होगी. हालांकि अभी किसी भी बैंक ऑफर्स की जानकारी नहीं दी है.
Nokia G42 5G में 6.56 Inch का HD+ डिस्प्ले है. इसका रेजोल्यूशन 720x1612 पिक्सल है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला का यूज़ किया है.
Nokia G42 5G में octa-core Qualcomm Snapdragon 480+ प्रोसेसर का यूज़ किया है. इसके साथ 6GB Ram और 5GB Virtual Ram का सपोर्ट मिलता है. इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
नोकिया के इस हैंडसेट में Android 13 मिलेगा. साथ ही कंपनी ने कंफर्म किया है कि 2 साल तक ओएस अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा.
नोकिया के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. 2MP का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है. यह फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है, जो पानी और डस्ट से बचाता है.
नोकिया से इस मोबाइल फोन में 5000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है, जिसके बाद 20W का फास्ट चार्जर मिलता है.