23 July 2025
Credit: Unsplash
स्मार्टफोन मार्केट से नोकिया एक बार फिर गायब हो चुका है. ये दूसरा मौका है, जब नोकिया मोबाइल मार्केट से बाहर हो रहा है.
Credit: Unsplash
2015 में HMD ग्लोबल ने Nokia का ब्रांड लाइसेंस खरीदा था, जिसके बाद कंपनी एंड्रॉयड फोन्स Nokia के नाम से बना रही थी.
Credit: Unsplash
हालांकि, अब नोकिया और HMD की ब्रांड डील खत्म हो रही है. यही वजह है कि HMD ने अपने नाम से स्मार्टफोन और फीचर फोन बनाने शुरू कर दिए हैं.
Credit: Unsplash
वहीं Nokia Community Manager की पोस्ट के बाद मार्केट में ये भी बात चल रही है कि कंपनी एक नया पार्टनर तलाश रही है.
Credit: Nokia
एक यूजर के सवाल किया था कि क्या नोकिया अभी भी लाइसेंस डील करेगा. इस पर कम्युनिटी मैनेजर ने रिप्लाई किया.
Credit: Nokia
मैनेजर ने लिखा कि अगर आप मोबाइल मैन्युफैक्चरर हैं और कोलैबोरेशन चाहते हैं, तो नोकिया बातचीत के लिए ओपन है.
Credit: Nokia
इससे ये तो साफ है कि Nokia खुद तो फोन नहीं बनाने वाला है. ना ही नोकिया और HMD की डील रिन्यू होती दिख रही है.
Credit: Nokia
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोई नई कंपनी नोकिया ब्रांड के फोन लॉन्च करेगी. ऐसा हो सकता है क्योंकि हमने हाल के दिनों में कई ब्रांड्स की वापसी देखी है.
Credit: Nokia
बात चाहे Acer की हो या फिर Alcatel की, भारत में इन दोनों ब्रांड ने हाल में वापसी की है. संभव है कि हमें Nokia भी किसी दिन वापस देखने को मिल जाए.
Credit: Nokia