By: Aajtak.in
नोकिया ने नया फोन लॉन्च कर दिया है, जो कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आता है. ये स्मार्टफोन एंट्री लेवल सेगमेंट का हिस्सा है, जिसमें आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे.
हम बात कर रहे हैं Nokia C32 की, जिसे कंपनी ने MWC 2023 में लॉन्च किया था. ये फोन 6.5-inch के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
स्मार्टफोन ऑक्टाकोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर पर काम करता है. फोन में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. स्टोरेज को एक्सपैंड करने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट मिलता है.
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा यूजर्स को 2MP का सेकेंडरी लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
Nokia C32 स्मार्टफोन Android 13 OS पर काम करता है. फोन में आपको स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस मिलेगा. इसमें दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलता रहेगा.
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा.
हैंडसेट में फेस अनलॉक और साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. ये IP 52 रेटिंग के साथ आता है. डिवाइस 3.5mm ऑडियो जैक होल और 4G सपोर्ट के साथ आता है.
फोन दो कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर ऑप्शन में आता है. इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. वहीं 128GB स्टोरेज का दाम 9,499 रुपये है.
फोन तीन कलर ऑप्शन- बीच पिंक, चार्कोल और मिंट में आता है. इसे नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. फोन एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आता है.