12 Apr 2024
Nokia ने अपने कई फोन्स के लेटेस्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Nokia 6310, Nokia 5310 और Nokia 230 का 2024 वेरिएंट लॉन्च किया है.
ये HDM ग्लोबल के लेटेस्ट फीचर फोन्स हैं, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आते हैं. ये फोन क्लासिक लुक और S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं.
इनमें कंपनी ने QVGA डिस्प्ले, Unisoc 6531F प्रोसेसर और दूसरे आकर्षक फीचर्स दिए हैं. तीनों ही फोन्स में वायरलेस FM का फीचर मिलता है और MP3 का सपोर्ट भी दिया गया है.
नए फीचर फोन्स में 1450mAh की बैटरी मिलती है, जो लंबा बैकअप ऑफर करती है. सिंगल चार्जर में ये फोन्स 27 दिनों का स्टैंट बॉय टाइम ऑफर करते हैं.
हालांकि, कंपनी ने Nokia 6310, Nokia 5310 और Nokia 230 के लेटेस्ट मॉडल्स की कीमतों का ऐलान नहीं किया है. तीनों ही फोन्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हैं.
Nokia 6310, Nokia 5310 और Nokia 230 में डुअस सिम का सपोर्ट मिलता है. स्मार्टफोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
इनमें 2.8-inch का QVGA डिस्प्ले मिलता है. इसमें 8MB RAM और 16MB का स्टोरेज दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
Nokia 6310 और Nokia 5310 में कंपनी ने 0.3MP का रियर कैमरा सेंसर दिया है. वहीं Nokia 230 में 2MP का रियर और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
हालांकि, इनमें 2G नेटवर्क का ही सपोर्ट मिलता है. कंपनी यहां पर बेहतर काम कर सकती थी. इन फोन्स को कम से कम 4G सपोर्ट के साथ लॉन्च करना चाहिए था.