5 हजार से कम में मिल रहा Nokia Flip फोन, फीचर्स की भरमार 

15 Oct 2023

Aajtak.in

Nokia 2660 Flip को दो अट्रैक्टिव कलर वेरिएंट में पेश किया जा चुका है, जिनके नाम Pop Pink और Lush Green कलर हैं. यह हैंडसेट 5000 रुपये से भी कम में मिल रहा है.

Nokia 2660 Flip फोन 

Nokia 2660 Flip को ओरिजनली साल 2007 में लॉन्च किया था. यह फोन clamshell डिजाइन के साथ आता है. इसमें रियर पैनल पर कैमरा दिया है, जो रेट्रो स्टाइल में आता है. 

सबसे पहले कब हुआ लॉन्च 

यह हैंडसेट सिंगल चार्ज में करीब 7 दिन तक का बैटरी बैकअप दे सकता है. इसमें यूजर्स को कॉल फीचर और SMS का फायदा मिलता है. इस हैंडसेट में 1450mAh की बैटरी दी है. 

दमदार बैटरी बैकअप 

Nokia 2660 Flip में 2.8 Inch का डिस्प्ले दिया है और यह बहुत ही सिंपल से डिजाइन में आता है. इस फोन में डुअल डिस्प्ले मिलती है. यह एक डुअल सिम फोन है.

Nokia 2660 Flip का डिस्प्ले

Nokia के इस हैंडसेट को मैसेज आदि चेक करने के लिए बार-बार ओपेन करने की जरूरत नहीं है. ऊपर की तरफ दी गई स्क्रीन में नोटिफिकेशन और अलर्ट देख सकेंगे.  

बार-बार ओपेन की जरूरत नहीं 

नोकिया के इस हैंडसेट में 4G Volte सपोर्ट के साथ इनबिल्ट  MP3 Player और Wireless FM Radio का ऑप्शन मिलता है.  

क्या हैं स्पेसिफिकेशन? 

Nokia 2660 Flip को Amazon पर 4449 रुपये में लिस्टेड किया है, लॉन्चिंग के दौरान इसकी कीमत 4699 रुपये रखी थी. 

Nokia 2660 Flip कीमत 

नोकिया के इस हैंडसेट में  snake game खेलने को मिलेगा. यह फीचर फोन का एक काफी पॉपुलर गेम है, जिसे बहुत से लोग खेलते थे.

मिलेगा  snake game

नोकिया के इस मोबाइल में 0.3 Megapixel का कैमरा दिया है, जो सेल्फी और रियर कैमरा का काम करता है. इसके साथ LED Flash लाइट दी गई है. 

इतने मेगापिक्सल का कैमरा