Nokia ने लॉन्च किए दो नए फोन्स,

कीमत 1699 रुपये से शुरू

05 July 2023

Aajtak.in

Nokia ने दो नए फोन्स लॉन्च किए हैं. दोनों ही फीचर फोन्स हैं, जिन्हें कंपनी ने अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च किया है. इसमें एक 2G वेरिएंट है, जबकि दूसरा 4G वेरिएंट है. 

दो फोन लॉन्च

हम बात कर रहे हैं Nokia 110 2G और Nokia 110 4G की. दोनों फोन्स कॉम्पैक्ट डिजाइन, मॉडर्न फिनिश और नोकिया की सिग्नेचर बिल्ड क्वालिटी के साथ आते हैं. 

दमदार डिजाइन

इन डिवाइसेस को आप मिडनाइट ब्लू, आर्टिक पर्पल, चार्कोल और क्लाउडी ब्लू में खरीद सकते हैं. इनमें HD वॉयस का सपोर्ट मिलता है. ये फीचर Jio Bharat में भी देखने को मिलता है. 

चार कलर में खरीद सकेंगे 

इसके साथ ही कंपनी ने UPI पेमेंट फैसिलिटी को भी इसमें इंटीग्रेट किया है. इसकी मदद से यूजर्स इन फीचर फोन्स को यूज करके भी UPI पेमेंट कर सकेंगे. 

कर सकेंगे UPI पेमेंट

Nokia 110 4G और Nokia 110 2G में रियर कैमरा मिलता है. फीचर्स फोन्स माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के साथ आते हैं. इनके मदद से स्टोरेज को 32GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Nokia 110 4G में 1450mAh की बैटरी दी गई है. वहीं Nokia 110 2G में 1000mAh की बैटरी मिलती है. दोनों ही फोन्स में FM Radio का फीचर दिया गया है.

दमदार बैटरी

रेडियो को यूज करने के लिए आपको हेडफोन की जरूरत नहीं पड़ेगी. Nokia 110 4G में 1.8-inch का QQVGA डिस्प्ले दिया गया है. फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है. 

डिस्प्ले

Nokia 110 2G (2023) में भी आपको लगभग यही फीचर्स मिलते हैं. दोनों में बड़ा अंतर नेटवर्क सपोर्ट का है. जहां एक में 4G सपोर्ट मिलता है. वहीं दूसरा 2G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है. 

क्या है अंतर? 

Nokia 110 4G की कीमत 2,499 रुपये है, जबकि 2G वेरिएंट को आप 1699 रुपये में खरीद सकते हैं. दोनों ही फोन्स नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट, ऑफलाइन स्टोर्स और दूसरे रिटेल स्टोर्स से खरीदे जा सकते हैं.

कितनी है कीमत?