HMD Global नोकिया ब्रांड के फोन का मैन्युफैक्चर करता है. कंपनी ने हाल ही में भारत में दो फीचर फोन को लॉन्च किया है. अब कंपनी ने इनके लिए नए फीचर्स का ऐलान किया है.
हाल ही में Nokia 106 4G और Nokia 110 4G भारत में लॉन्च हुए थे. इनकी कीमत 2199 रुपये और 2399 रुपये में आते हैं.
कंपनी ने अब इन दोनों हैंडसेट के लिए Youtube Shorts और कई Cloud App को पेश किया है. Youtube Shorts आज के समय में काफी पॉपुलर हो रहे हैं, जिसमें छोटे वीडियो आते हैं.
दरअसल, इससे पहले Youtube शॉर्ट्स देखने के लिए फीचर फोन यूजर्स को काफी परेशानी और लैग का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
Cloud App सिर्फ वीडियो या शॉर्ट्स तक सीमित नहीं है. Cloud App की मदद से यूजर्स न्यूज, वेदर अपडेट, क्रिकेट स्कोर और गेम्स खेल सकेंगे.
नोकिया यूजर्स के लिए ये ऐप्स क्लाउड बेस्ड हैं. इसका मतलब है कि इन्हें फास्ट और आसानी से एक्सेस किया जा सकता है.
इस लेटेस्ट अपडेट के बाद नोकिया यूजर्स को कुल 8 प्रकार के ऐप्स यूज़ करने को मिलेंगे. इसमें YouTube Shorts, BBC Hindi और गेम्स आदि शामिल हैं.
Nokia 106 4G (2023) की कीमत 2199 रुपये है. यह एक 4G फोन है और इसमें इन- बिल्ट UPI फीचर मिलेगा. साथ ही वायरलेस FM Radio और MP3 प्लेयर का एक्सेस कर सकेंगे.
Nokia 110 4G (2023) एक प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है. इसमें रियर कैमरा है. इसमें 1450 mAh की बैटरी दी गई है. इसमें भी इन- बिल्ट UPI फीचर है.