Nokia 110 4G को शुक्रवार को भारत में लॉन्च किया गया.
ये ब्रैंड लाइसेंसी HMD ग्लोबल की ओर से भारतीय बाजार में लेटेस्ट फीचर फोन है.
Nokia 110 4G की कीमत भारत में 2,799 रुपये रखी गई है.
इसे येलो, एक्वा और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
इस नए नोकिया फीचर फोन में 4G कनेक्टिविटी का सपोर्ट और HD वॉयस कॉलिंग सपोर्ट दिया गया है.
इसमें 1.8-इंच QVGA (120x160 पिक्सल) कलर डिस्प्ले दिया गया है.
इसमें 128MB रैम और 48MB इंटरनल स्टोरेज के साथ Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 0.8MP QVGA कैमरा भी दिया गया है.