20 Aug 2024
एक वक्त था जब मोबाइल फोन मार्केट पर Nokia का दबदबा हुआ करता था. हालांकि, Android और iPhone के आने के बाद कंपनी का दबदबा धीरे-धीरे खत्म हुआ.
नोकिया को बाद में माइक्रोसॉफ्ट ने खरीदा, जिसने Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. हालांकि, कंपनी को सफलता नहीं मिली.
Nokia स्मार्टफोन और फीचर फोन ब्रांड का अधिकार अब HDM Global के पास है. स्मार्टफोन मार्केट में कंपनी कोई कमाल अभी तक नहीं कर पाई है.
हालांकि, फीचर फोन मार्केट में अब भी नोकिया का दबदबा है. Nokia 105 सीरीज की 20 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स कंपनी बेच चुकी है.
ये आंकड़ा ग्लोबल मार्केट्स का है. यानी ब्रांड ने सभी मार्केट में कुल 20 करोड़ Nokia 105 फीचर फोन्स बेचे हैं.
इसमें अलग-अलग जनरेशन के Nokia 105 फोन शामिल है. कंपनी ने साल 2022 में ही 20 करोड़ फोन्स को बेचने का आंकड़ा पार कर लिया था.
ये फीचर फोन UPI पेमेंट जैसे फीचर्स के साथै आता है. इस सीरीज में Unisoc प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें आपको लंबी बैटरी लाइफ मिलती है.
फिलहाल HMD अपने फोन्स को अब HMD ब्रांड के साथ मार्केट में उतार रही है. कंपनी ने HMD 105 को हाल में ही लॉन्च किया है.
ये फीचर फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है. इसमें आपको 1000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिमूवेबल है. इसमें 4MB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है.