Nokia ने लॉन्च किया UPI फीचर वाला फोन, 999 रुपये है कीमत 

27 Oct 2023

Nokia ने भारतीय बाजार में नया फोन लॉन्च कर दिया है, जो कम बजट में आता है. कंपनी ने फीचर फोन लॉन्च किया है, जिसमें आपको UPI पेमेंट का फीचर मिलता है.

नया फोन लॉन्च 

यानी आप इस फोन की मदद से UPI पेमेंट कर सकेंगे. ये कोई पहला फीचर फोन नहीं है, जिसमें ये फीचर जोड़ा गया है. कंपनी पहले भी कुछ फोन्स में इस फीचर को दे चुकी है. 

UPI फीचर मिलता है

HMD Global ने Nokia 105 Classic 2G फीचर फोन को लॉन्च किया है. इसमें इन-बिल्ट UPI ऐप्लिकेशन मिलता है. इस पर आपको दूसरे फीचर्स भी मिलते हैं. 

Nokia 105 लॉन्च 

ये फीचर फोन में FM रेडिया भी दिया गया है. Nokia का ये फोन ergonomic डिजाइन के साथ आता है. इसमें 800mAh की बैटरी दी गई है. 

FM रेडियो भी मिलता है

Nokia 105 Classic को आप Charcol और ब्लू दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 999 रुपये से शुरू होती है.

कितनी है कीमत? 

कंपनी ने इसे चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिसमें आपको सिंगल सिम और डुअल सिम का ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा चार्जर का भी ऑप्शन मिलता है. 

चार ऑप्शन मिलते हैं 

यानी आप चुन सकते हैं कि आपको फोन चार्जर के साथ चाहिए या उसके बिना. इस तरह के आपको सिम और चार्जर के साथ ये फोन चार ऑप्शन में मिलेगा. 

चार्जर चाहिए या नहीं? 

इस डिवाइस को आप Nokia की आधिकारिक वेबसाइट के साथ दूसरे रिटेलर्स से खरीद सकते हैं. कंपनी इस फोन के साथ एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी दे रही है.

रिप्लेसमेंट गारंटी है 

बता दें कि UPI पेमेंट के लिए आपको इस फोन पर इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी. आप UPI 123PAY की मदद से ऐसा कर सकेंगे. इसके लिए आपको रजिस्टर करना होगा. 

कैसे होगी UPI पेमेंट?