NoiseFit Core

2999 रु में वाटरप्रूफ डिजाइन वाली वॉच

September 08, 2021
By Saket Singh Baghel
Aaj Tak
NoiseFit Core

Noise ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच NoiseFit Core को लॉन्च कर दिया है. 

NoiseFit Core

NoiseFit Core स्मार्टवॉच की इंट्रोडक्टरी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है. 

NoiseFit Core

ग्राहक इस नई वॉच को Noise की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. 

इस वॉच को एंड्रॉयड 7 या iOS 9.0 पर या इससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स के साथ पेयर किया जा सकता है. 

कनेक्टिविटी के लिहाज से इस वॉच में ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट दिया गया है.

इसमें 7 दिन तक की बैटरी और IP68 रेटिंग के साथ डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंट डिजाइन दिया गया है.

इस वॉच में कस्टमाइजेशन के लिए कई वॉच फेस भी यूजर्स को मिलेंगे. 

NoiseFit Core में 13 स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं. 

टेक की खबरें यहां पढ़ें