2 March, 2022

चश्मा हुआ स्मार्ट, एंटरटेनमेंट के लिए अब मोबाइल की जरूरत नहीं

Noise ने मंगलवार को भारत में अपना पहला स्मार्ट ग्लास लॉन्च किया.

Pic credit: gonoise.com

यह स्मार्ट ग्लास टच कंट्रोल के साथ आता है और सिरी व गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है.

Pic credit: gonoise.com

 इस चश्मे में यूजर्स को हैंड्स-फ्री वॉयस असिस्टेंट का ऑप्‍शन मिलता है.

Pic credit: gonoise.com

स्मार्ट ग्लास में कॉलिंग के लिए 16.2mm स्पीकर ड्राइवर और MEMS (मोशन एस्टीमेशन, मोशन कंपेंसेशन) माइक्रोफोन भी है.

Pic credit: gonoise.com

Heading 2

ये ग्‍लास अल्‍ट्रावॉयलेट ए (यूवीए) और अल्‍ट्रावॉयलेट बी (यूवीबी) प्रोटेक्‍शन के साथ आता है.

Pic credit: gonoise.com


 ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी के जरिए एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज के साथ इस चश्मे का इस्‍तेमाल किया जा सकता है. साथ ही म्यूजिक का मजा भी लिया जा सकता है.

Pic credit: gonoise.com

इस चश्मे के लाॉन्च होने के बाद अब एंटरटेनमेंट के लिए मोबाइल की खास जरूरत नहीं है. एक बार चार्ज करने पर यह 9 घंटे तक का प्लेटाइम देने का दावा किया गया है.

Pic credit: gonoise.com

Noise i1 स्मार्ट ग्‍लास 5,999 रुपये के मूल्य टैग के साथ आता है और कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है.

Pic credit: gonoise.com
टेक की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More