Noise ColorFit Ultra को भारत में लॉन्च कर दिया गया है.
Noise ColorFit Ultra की कीमत भारत में 4,499 रुपये रखी गई है.
इसकी बिक्री 16 जुलाई से सुबह 10 बजे से Amazon से होगी.
इसे ग्राहक ब्लू,, वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
इस वॉच में 320 x 385 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.75-इंच ट्रूव्यू कलर डिस्प्ले दिया गया है.
यूजर्स को इस वॉच के साथ कई वॉच फेस देखने को मिलेंगे.
डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये वॉच IP68 रेटेड है.
हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में यूजर्स को हार्ट रेट मॉनिटर मिलेगा.