Noise की Alexa सपोर्ट वाली अफोर्डेबल वॉच

August 07, 2021 By Saket Singh Baghel

Noise ColorFit Pro 3 Assist स्मार्टवॉच को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है. 

इसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. फिलहाल ऑफर के साथ इसे कंपनी की वेबसाइट से 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

इसे जेट ब्लैक, जेट ब्लू, रोज़ पिंक, स्मोक ग्रीन और स्मोक ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

इस वॉच में 320x360 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.55-इंच TFT-LCD डिस्प्ले दिया गया है.

इसमें हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर, एक्सीलेरोमीटरस और Alexa सपोर्ट भी दिया गया है. 

इसमें फाइंड माय फोन, हैंड वॉश रिमाइंडर्स और वेक जेस्चर्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

साथ ही यूजर्स को यहां स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, स्पोर्ट्स मोड्स और एक्टिविटी हिस्ट्री जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

बैटरी की बात करें तो इसे सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलाया जा सकता है. 

टेक की खबरें यहां पढ़ें