2,999 रु में Noise की नई स्मार्टवॉच

September 29, 2021 By Saket Singh Baghel

Noise ColorFit Brio स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. 

Noise ColorFit Brio की कीमत भारत में 2,999 रुपये रखी गई है.

 ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. 

इस वॉच को कंपनी ने सिल्वर ग्रे, जेट ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया है. 

इस स्मार्टवॉच में 360x400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.52-इंच TruView IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. 

 इस वियरेबल में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें हार्ट रेट मॉनिटर भी मौजूद है. 

Noise की इस नई स्मार्टवॉच में 50 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. 

कंपनी का दावा है कि इस वॉच को सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलाया जा सकता है. 

टेक की खबरें यहां पढ़ें