2,499 रु वाले Noise के नए ईयरबड्स 

July 31, 2021 By Saket Singh Baghel

Noise Air Buds+ को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है. 

Amazon पर इसकी मौजूदा कीमत 2,499 रुपये है.

इन बड्स को ग्राहक पर्ल वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है. 

साथ ही यहां SBC और AAC कोडेक्स का भी सपोर्ट यूजर्स को मिलेगा.

Air Buds Plus में 6mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. 

बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि बड्स को सिंगल चार्ज में 4 घंटे तक चलाया जा सकता है.

Noise Air Buds+ में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं.

टेक की खबरें यहां पढ़ें