10 July 2024
Credit: AI Image
नोएडा की एक महिला को साइबर क्रिमिनल्स ने बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया है. आखिर में उसको 69 लाख रुपये का चूना लगाया है. आइए इसके केस के बारे में जानते हैं.
Credit: AI Iamge
ग्रेटर नोएडा में रहने वाली महिला को जून महीने के दौरान एक WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनाया. इस ग्रुप ने खुद को इनवेस्टमेंट एडवाइजर बताया, जो असल में एक साइबर ठगी का ठिकाना था.
Credit: AI Iamge
इसके बाद महिला को वहां हाई रिटर्न के कई वादे किए गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला को 300 प्रतिशत तक के हाई रिटर्न का वादा किया गया है. आखिर में वह 69 लाख रुपये गंवा बैठी.
Credit: AI Iamge
साइबर ठगों ने इसके लिए पहले महिला से एक ऐप इंस्टॉल करने को कहा. इसके बाद महिला को बताया कि इस ऐप की मदद से वह इनवेस्टमेंट के प्रोफिट को देख सकती हैं.
Credit: AI Iamge
इसके बाद महिला ने 1 लाख रुपये का इनववेस्टमेंट किया और ऐप पर 50 हजार रुपये का प्रोफिट नजर आया. ऐसे में अगले दिन 50 हजार रुपये बढ़ जाएगा.
Credit: AI Iamge
इसके बाद साइबर स्कैमर्स ने महिला और उनके पति को एक अन्य WhatsApp ग्रुप में जोड़ा. यहां विक्टिम के सामने नया प्लान पेश किया. वहां 30 लाख रुपये इनवेस्ट करने को कहा.
Credit: AI Iamge
इसके बाद विक्टिम ने 20 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट कर दिया. इसके बाद विक्टिम को नए इनवेस्टमेंट स्कीम के बारे में बताया, जो असल में IPO था.
Credit: AI Iamge
साइबर स्कैमर्स ने यहां 1.19 करोड़ रुपये इनवेस्टमेंट करने को कहा. इसके बाद विक्टिम ने 50 लाख रुपये की इनवेस्टमेंट कर दी.
Credit: AI Iamge
इसके बाद दंपत्ति को 48 लाख रुपये और इनवेस्ट करने को कहा, ताकि उनके प्रोफिट को सिक्योर किया जा सके. इसके बाद दंपत्ति ने यह रकम जमा करने में असमर्थता जताई.
Credit: AI Iamge
इसके बाद स्कैमर्स ने रुपये डूबने की बात कही और उन्हें डराया व धमकाया. इसके बाद दंपत्ति ने अपनी FD और अन्य सेविंग से रुपये निकाले और उसमें लगा दिए.
Credit: AI Iamge
ऐसे में दंपत्ति ने टोटल 69 लाख रुपये की इनवेस्ट कर दी. इसके बाद साइबर स्कैमर्स ने दंपत्ति ने टैक्स और अन्य चार्ज के रूप में 21 लाख रुपये और मांगे.
Credit: AI Iamge
इसके बाद दंपत्ति ने 2 अगस्त को साइबर सेल ने इस संबंध में केस दर्ज कराया. पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Credit: AI Iamge