24 June 2024
दिल्ली-NCR के शहर ग्रेटर नोएडा से साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां विक्टिम को बड़े ही अनोखे तरीके से ठगी का शिकार बनाया है. आखिर में उसे 20 लाख रुपये का चूना लगा.
Credit: AI image
ग्रेटर नोएडा में रहने वाले अचानक एक साइबर ठगी का शिकार हो गए, जिसमें विक्टिम को 20.54 लाख रुपये का चूना लगा दिया है. साइबर ठगों ने Google Maps का लिया सहारा.
Credit: AI image
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में रहने वाले विक्टिम के साथ ठगी की शुरुआत इस साल की शुरुआत यानी जनवरी से हुई. इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने कंप्लेंट दर्ज कर ली है.
Credit: AI image
पुलिस कंप्लेंट में बताया कि विक्टिम को WhatsApp पर एक अनजान नंबर से मैसेज मिला. इसमें वर्क फ्रॉड होम जॉब का ऑफर मिला. यहां घर बैठे होटेल पर रेटिंग देनी है. इसके बदले में रिवॉर्ड देने का वादा किया.
Credit: AI image
विक्टिम ने जब इसका जवाब दिया, तो उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में शामिल कर लिया. इस ग्रुप में करीब 100 मेंबर्स पहले से शामिल थे.
Credit: AI image
इसके बाद उसने गूगल मैप्स पर रेटिंग देने का काम करना शुरू कर दिया, उसके बाद विक्टिम को एक दूसरा प्लान बताया. इसमें इनवेस्टमेंट का जिक्र किया था.
Credit: AI image
विक्टिम ने इसके बाद इनवेस्टमेंट का प्लान बताया. इसके बाद उसने पहले 50 हजार रुपये का इनवेस्टमेंट किया. लेकिन वह रुपयों को नहीं निकाल सका.
Credit: AI image
आरोपी ने विक्टिम को बताया कि रुपये निकालने के लिए उसे 5 लाख रुपये का टैक्स देने होगा. इसके बाद उसने 5 लाख रुपये और दे दिए.
Credit: AI image
ऐसे में विक्टिम ने टोटल 20.54 लाख रुपये की इनवेस्टमेंट कर दी. इसके बाद आरोपी ने और रुपयों की मांग कर दी और फिर उसे समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हुआ है.
Credit: AI image
विक्टिम ने बताया कि उसे आरोपियों की तरफ से जान का खतरा है. उसे साइबर ठगों की तरफ से फोन कॉल्स आ रहे हैं. साथ ही उसका अकाउंट भी फ्रीज करने की धमकी दे रहे हैं.
Credit: AI image