मुकेश अंबानी की बड़ी तैयारी, क्या आ रहा मेड इन इंडिया Humanoid Robots?

18 Nov 2024

Credit: AI Image

मुकेश अंबानी की कंपनी Addverb Technologies  अगले साल भारत में अपना Humanoid Robots लॉन्च कर सकती है. यह रोबोट फैशन, इंडस्ट्री और एनर्जी सेक्टर से संबंधित काम कर सकेगा. 

अगले साल आएगा Robots

Credit: AI Image

नोएडा स्थित यह फर्म अपना पहला Humanoid Robots साल 2025 में लॉन्च कर सकती है. यह जानकारी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट्स से मिली है.

नोएडा स्थित फर्म 

Credit: AI Image

नोएडा बेस्ड फर्म  Humanoid Robots ऐसे समय ला रही है, जब पूरी दुनिया में Tesla समेत कई बड़ी कंपनियां Humanoid Robots तैयार कर रही हैं.

कई कंपनियां तैयारी में जुटीं

Credit: AI Image

मुकेश अंबानी ने इस सेक्टर में ऐसे समय एंटर किया है, जब अमेरिका और चीन की कंपनियां अपने-अपने प्रोडक्ट को पहले ही लॉन्च कर चुकी हैं. 

कई कंपनी ने लॉन्च किए रोबोट

Credit: AI Image

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा बेस्ड कंपनी Addverb  के CEO संगीत कुमार ने बताया कि यह रोबोट्स कई सेक्टर में सिंपल टास्क को कंप्लीट कर सकेगा. 

कॉमन टास्क कंप्लीट कर सकेंगे 

Credit: AI Image

अभी तक Addverb के Humanoid Robots की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा नहीं उठाया गया है. 

कीमत और फीचर्स? 

Credit: AI Image

मुकेश अंबानी की Addverb के अलावा Hanooman AI भी है. Hanooman AI ने इस साल BharatGPT को लॉन्च कर चुकी है. 

आ चुका है BharatGPT

Credit: AI Image

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk ने हाल ही में We, Robot नाम के इवेंट में अपने रोबोट Tesla Optimus को पेश किया. बताया था कि यह जल्द ही मार्केट में आएगा. 

Elon Musk की तैयारी 

Credit: AI Image

Tesla Optimus की संभावित कीमत 20,000 से लेकर 25,000 अमेरिकी डॉलर है. भारतीय करेंसी में इसे कंवर्ट करेंगे तो 16 लाख रुपये से 21 लाख रुपये के बीच हो सकता है. 

Optimus की कीमत 

Credit: AI Image