Missed Call से भी खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट
साइबर फ्रॉड से जुड़ी घटनाएं हर दिन सामने आ रही हैं. कभी किसी गलत लिंक पर क्लिक करने की वजह से तो कभी OTP देने की वजह से लोगों के बैंक अकाउंट खाली हो जाते हैं.
क्या हो अगर इन दोनों ही परिस्थितियों के बिना कोई आपका बैंक अकाउंट खाली कर दे? यानी आपने ना तो OTP शेयर किया हो, ना ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक किया हो?
सवाल ये है कि ऐसा कैसे हो सकता है? दरअसल, पिछले साल के अंत में स्कैमर्स ने ऐसे ही एक तरीके का इस्तेमाल करके एक सिक्योरिटी सर्विस कंपनी के डायरेक्ट के अकाउंट से 50 लाख रुपये निकाल लिए थे.
पीड़ित ने ना तो कोई OTP शेयर किया था ना ही किसी लिंक पर क्लिक किया था. इस स्कैम के वक्त उनके फोन पर कई कॉल्स और वॉयसमेल आए हुए थे.
रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त पीड़ित को शाम 7 बजे से 8.45 बजे के बीच कई कॉल्स आई थी. कुछ को रिसीव करने पर कोई जवाब नहीं आ रहा था, इसलिए ज्यादातर कॉल्स को पीड़ित ने इग्नोर किया था.
थोड़े देर बाद उनके फोन पर एक मैसेज आया, जो 50 लाख रुपये के RTGS ट्रांसफर का था. पुलिस का कहना था कि इस मामले में SIM Swap फ्रॉड का इस्तेमाल किया गया है.
SIM Swap ऐसा फ्रॉड होता है, जिसमें आपका OTP स्कैमर्स के पास पहुंच जाता है. बल्कि आपका नंबर ही उन्हें पूरी तरह से मिल जाएगा. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे होता है?
दरअसल, स्कैमर्स इस तरह के फ्रॉड में पहले आपके बारे में सभी जरूरी जानकारियों को इकट्ठा करते हैं. इसके बाद वो टेलीकॉम ऑपरेटर के एक्जीक्यूटिव को बातों में फंसाते हैं.
इससे वे आपके नाम पर दोबारा सिम एक्टिवेट करा लेते हैं. इससे आपका नंबर उनके हाथ लग जाता है और फिर वे आसानी से OTP हासिल कर लेते हैं.