ना दिया OTP, ना Link पर क्लिक, डॉक्टर को ऐसे लगाया 6 लाख का चूना

03 March 2024

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं. अब एक नया मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के ठाणे डिस्ट्रिक्ट में रहने वाले एक 34 साल के डॉक्टर के साथ 6 लाख का फ्रॉड हुआ है. 

साइबर फ्रॉड का नया केस 

दरअसल, डॉक्टर को साइबर क्रिमिनल्स ने शिकार बनाया है. गौर करने वाली बात यह है कि इसमें ना तो विक्टिम से कोई OTP मांगा गया और ना ही उसने किसी लिंक पर क्लिक कराया. 

डॉक्टर को लगा चूना 

पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर ली है. यह SIM swap scam बताया जा रहा है. इसमें यूजर्स के मोबाइल नंबर को दूसरे सिम कार्ड पर ट्रांसफर कर लिया जाता है. 

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट 

SIM swap scam में यूजर्स के मैसेज और OTP आदि दूसरे लोकेशन पहुंच जाते हैं. ऐसे में स्कैमर्स बड़ी ही आसानी से बैंक अकाउंट से रुपये निकाल लेते हैं.

क्या है SIM स्वैप स्कैम? 

पुलिस ने बताया कि विक्टिम एक ही सिम को साल 2017 से इस्तेमाल कर रहा है. 21 फरवरी को अचानक उसके फोन से नेटवर्क चले गए. 

क्या है पूरा मामला? 

इसके बाद उसने कुछ समय इंतजार किया. इसके बाद उसने अपने फोन को बंद किया और फिर ऑन किया. इस तरह से उसने कई कोशिश की, लेकिन फोन में नेटवर्क नहीं आए. 

नहीं आए फोन नेटवर्क 

इसके बाद अगले दिन विक्टिम सेल्युलर कंपनी के शोरूम पर गया. इसके बाद उसने सिम रजिस्टर्ड ना होने वाली बात बताई और नया सिम ले लिया.

नया सिम लिया 

इसके बाद जब वह बैंक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराने गया, तब उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसे पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से 6 लाख की ट्रांजैक्शन हुई है.

बैंक से किया संपर्क 

दरअसल, डॉक्टर के बैंक अकाउंट में करीब 9 लाख रुपये थे. इसमें से 6.12 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. इसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.

लगाया इतने लाख का चूना