सुखद यात्रा ऐप पर मिलेंगे नए फीचर्स
सुखद यात्रा ऐप पर जल्द ही नए फीचर्स मिलेंगे. इस प्लेटफॉर्म को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) अपग्रेड करने वाला है, जिसके बाद प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स मिलेंगे.
इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आप नेशनल हाईवे पर सफर करते हुए कर सकते हैं. फिलहाल इस ऐप पर टोल प्लाजा, उनके चार्ज और हाईवे के आसपास मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी मिलती है.
अब इस ऐप में बदलाव किया जा रहा है, जिससे यूजर्स को ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके. अब इस पर स्टेट हाईवे, शिकायतों पर जल्द कार्रवाई, फीडबैक और दूसरे फीचर्स मिलने वाले हैं.
इस प्लेटफॉर्म पर स्टेट हाईवे पर पड़ने वाले फ्यूल स्टेशन, हॉस्पिटल और दूसरी सर्विसेस के जानकारी मिलेगी. अगर कहीं रोड मेंटेनेंस का काम चल रहा है, तो उसकी जानकारी भी मिलेगी.
इसके अलावा यूजर्स को ऐप पर ऐसे टर्न जहां एक्सीडेंट ज्यादा होते हैं उनकी जानकारी भी मिलेगी. साथ ही कोई एक्सीडेंट होता है, तो इसकी जानकारी भी ऐप के जरिए मिलेगी.
यूजर्स खुद भी किसी एक्सीडेंट की जानकारी इस ऐप के जरिए दे सकेंगे. ये जानकारी नजदीकी पुलिस थाने और एंबुलेंस सर्विस को भी मिल जाएगी.
इन सब के साथ ही आप FASTag से संबंधित शिकायतें भी इस ऐप के जरिए कर सकेंगे. ऐप का इस्तेमाल करते हुए आप FASTag को रिचार्ज भी कर सकते हैं.
AI बेस्ड चैट बॉट फैसिलिटी भी इस ऐप पर मिलेगी. सुखद यात्रा ऐप पर दो टोल प्लाजा के बीच लगने वाले अनुमानित समय की जानकारी भी आपको मिलेगी.
कुल मिलाकर अगर आप नेशनल हाईवे पर यात्रा कर रहे हैं, तो ये ऐप आपके कई काम आ सकता है. इसलिए आपको इसे अपने फोन में रखना चाहिए.