16 Feb 2024
Paytm पेमेंट बैंक पर RBI की कार्रवाई के बाद बहुत से यूजर्स को नया FASTag खरीदना होगा. ऐसे में लोग NHAI ने ऑथराइज्ड बैंक्स की एक लिस्ट जारी की है.
NHAI की लिस्ट में 32 बैंकों को शामिल किया गया है, जहां से आप ऑथेंटिक FASTag खरीद सकते हैं. इस लिस्ट में पेटीएम का नाम शामिल नहीं है.
अगर आप नया FASTag खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इसे आप Airtel Payment Bank, Allahabad Bank, AU Small Finance Bank और Axis बैंक से खरीद सकते हैं.
इसके अलावा लिस्ट में बैंक ऑफ बड़ोदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और Cosmos बैंक शामिल हैं.
साथ ही लिस्ट में Equitas Small Finance Bank, फेडरल बैंक, FINO पेमेंट बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDBI बैंक और IDFC First बैंक शामिल हैं.
आप नया FASTag इंडियन बैंक, IndusInd बैंक, J&K बैंक, कर्नाटक बैंक, Karur Vysya बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक से खरीद सकते हैं.
इस लिस्ट में पंजाब नेशनल बैंक, Saraswat बैंक, साउथ इंडियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, Thrissur Distric Cooperative बैंक और UCO बैंक शामिल हैं.
आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और Yes बैंक से भी नया FASTag खरीद सकते हैं. इस लिस्ट में Paytm Payment बैंक का नाम नहीं है, तो साफ है यहां से लिया फास्टैग अब काम का नहीं है.
अगर आप पेटीएम पेमेंट बैंक से लिया फास्टैग इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको एक नया FASTag अप्लाई करना होगा. आप इनमें से किसी भी बैंक से अपने लिए नया फास्टैग खरीद सकते हैं.