TicWatch Pro X वॉच Mobvoi की ओर से लेटेस्ट स्मार्टवॉच है.
इसे 1GB रैम, 8GB स्टोरेज और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन वियर 4100 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है
इस वॉच की खास बात ये है कि इसमें दो डिस्प्ले दिए गए हैं. एक AMOLED और दूसरा LCD.
इसमें VoLTE कॉल्स के लिए eSIM का भी सपोर्ट मौजूद है.
TicWatch Pro X की कीमत CNY 2,399 (लगभग 27,700 रुपये) रखी गई है.
ग्राहक इसे 11 अक्टूबर से खरीद पाएंगे. इसे सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
इस वॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और सिडेंट्री रिमाइंडर्स जैसे हेल्थ फीचर्स भी मौजूद हैं.
इस वाच में कनेक्टिविटी के लिए 2.4GHz Wi-Fi 802.11b/g/n, GPS, Glonass, Beidou, Galileo, QZSS का सपोर्ट है.
वॉच में NFC का भी सपोर्ट दिया गया है. इसे ट्रांसपोर्ट कार्ड्स, एक्सेस कार्ड्स और पेमेंट्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.