सावधान! PAN 2.0 नाम से कई लोगो को आ रहा ईमेल, भूलकर भी ना करें ये काम

28 July 2025

Photo : Getty images

Gmail पर बैंक समेत ढेरों ईमेल्स आते हैं. इस दौरान अगर आपके पास कोई PAN 2.0 को लेकर ईमेल आता है या फिर कोई e-PAN Card डाउनलोड करने को कहता है तो सतर्क हो जाइये.

खतरनाक स्कैम्स से सावधान 

Photo: AI Generated

दरअसल, PIB Fact Check ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके एक साइबर स्कैम्स से अलर्ट रहने को कहा है. 

PIB ने दी है सलाह

Photo: AI Generated

पोस्ट में कहा है कि एक फेक ईमेल आ रहा है, जिसमें यूजर्स को e-PAN Card डाउलोड करने को कहा जा रहा है. 

e-PAN Card का झांसा

Photo: AI Generated

PIB Fact Check ने अपने पोस्ट में बताया है कि यह फेक ईमेल है. यह आपके फोन या बैंक अकाउंट में सेंधमारी कर सकता है.

बताया फेक ईमेल 

Photo: AI Generated

पोस्ट में सलाह दी है कि सेंडर्स की ईमेल आईडी को चेक कर लें. किसी भी संदिग्ध ईमेल पर आए लिंक पर क्लिक ना करें. साथ ही संदिग्ध ईमेल से डाउनलोडिंग से भी बचें. 

ईमेल आईडी चेक करें 

Photo: AI Generated

पोस्ट में बताया गया है कि इस तरह के संदिग्ध ईमेल्स पर आपको अपनी पर्सनल और बैंक डिटेल्स आदि को शेयर नहीं करना चाहिए.

शेयर ना करें पर्सनल डिटेल्स 

Photo: AI Generated

सेफ्टी के लिए जरूरी है कि आप एंटी वायरस सॉफ्टवेयर, एंटी स्पाईवेयर और firewall को अपडेट कर लें.

एंटी वायरस का यूज ना करें 

Photo: AI Generated

जानकारी के लिए बताते चलें कि Anti-virus, Anti-Spyware Software और Firewall खतरनाक फाइल्स से डिवाइस को प्रोटेक्ट करते हैं.  

डिवाइस को ये रखते हैं सेफ 

Photo: AI Generated

दरअसल, कई फिशिंग ईमेल्स के अंदर सॉफ्टवेयर भी होता है, जो आपके डिवाइस और कंप्यूटर की एक्टिविटी को ट्रैक कर सकता है.  

कर सकते हैं सेंधमारी 

Photo: AI Generated