पार्सल के लिए पे किए 5 रुपये 

बैंक खाते से गायब हो गए 1.38 लाख, ये है मामला

16 July 2023

Aajtak.in

भारत में ऑनलाइन स्कैम के मामले बढ़ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में डेली कोई न कोई नया मामला पढ़ने को मिलता है. लेटेस्ट स्कैम में महिला को शिकार बनाया है.

बढ़ रहे ऑनलाइन स्कैम 

दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाली 25 वर्षीय युवती एक स्कैम का शिकार हो गई है, जिसमें उसे सिर्फ पार्सल के लिए 5 रुपये पे करने को कहा.

गुजरात की महिला ठगी गई 

फैशन डिजाइनर का काम करने वाली महिला अचानक 1.38 लाख रुपये के ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गई हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला. 

खाते से निकाले 1.38 लाख रुपये 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैशन डिजाइनर को एक लिंक रिसीव हुआ, जिसमें पार्सल का जिक्र किया. जबकि युवति पहले से किसी कपड़े वाले पार्सल का इंतजार कर रही थी. 

पार्सल से शुरू हुई कहानी 

फैशन डिजाइनर का काम करने वाली महिला ने एक टेलर को कुछ कपडे़ सिलाई के लिए दिए थे. वे कपड़े तैयार हो गए थे और टेलर ने बताया था कि उन कपड़ों को पार्सल से भेजे हैं. 

एक पार्सल का था इंतजार 

2-3 दिनों तक पार्लस रिसीव न होने के बाद पीड़िता ने ट्रैकिंग डिटेल्स को गूगल पर सर्च किया और पार्सल ट्रैक करने की कोशिश की है. 

गूगल पर किया सर्च 

सर्चिंग के कुछ देर बाद महिला को एक कॉल आया. एक कुरियर एजेंट बताता है कि महिला का पार्सल उनके पास है. इसके बाद वह उसे 5 रुपये पेमेंट करने को कहा है. 

सर्च के कुछ देर आया कॉल 

यह 5 रुपये की पेमेंट एक लिंक के माध्यम से करनी थी और महिला ने यह पेमेंट पूरी कर दी. इसके बाद महिला को दोबारा कॉल आया और फिर 5 रुपये पे करने को कहा. 

लिंक से पे करने थे 5 रुपये 

दोबारा 5 रुपये की पेमेंट करने से महिला ने इनकार कर दिया क्योंकि उसे ऑनलाइन फ्रॉड का शक हुआ था. इसके बाद महिला ने फोन से बैंक अकाउंट को रिमूव कर दिया. 

महिला को हुआ शक 

कुछ दिन जब महिला को रुपये किसी दोस्त को ट्रांसफर करने थे, लेकिन बैंक ने इनसफिएंट बैलेंस बताया.

कुछ दिन बाद चला पता 

महिला ने बैंक की ब्रांच में संपर्क किया, जहां बैंक स्टेटमेंट में पता चला कि 12-13 मई के बीच चार ट्रांसजेक्शन में कुल 1.38 लाख रुपये की कटौती हुई है.

तुरंत किया ब्रांच विजिट 

इसके महिला ने साइबर क्रिमिनल्स हेल्पलाइन पर कंप्लेंट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

दर्ज कराई कंप्लेंट