नया स्कैम: मुंबई के शख्स ने गंवाए लाखों रुपये
कई चेतावनी के बाद भी लोग स्कैमर्स की जाल में फंस जाते हैं. अब एक नया केस आया है.
इसमें बताया गया है कि 40 साल के एक व्यक्ति ने साइबर फ्रॉड में लगभग 38 लाख रुपये गंवा दिए.
रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के रहने वाले एक शख्स को टेलीग्राम पर एक अनजान महिला का मैसेज मिला.
महिला ने उन्हें ऑनलाइन पैसे कमाने का ऑफर किया. महिला ने बताया कि उनकी कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स को उन्हें केवल ऑनलाइन रेटिंग देनी है.
इसके लिए उन्हें अच्छी कमीशन भी दी जाएगी. इसके बाद एक दूसरी महिला ने वेबसाइट पर उनको कुछ काम पूरा करने के लिए कॉन्टैक्ट किया.
इसको लेकर महिला ने वेबसाइट की एक लिंक भेजकर लॉगिन करने के लिए कहा. महिला ने भरोसा दिलाया कि टास्क पूरा होने पर उनकी अच्छी इनकम होगी.
ये कमाई सीधे उनके ई-वॉलेट में वेबसाइट के जरिए भेजी जाएगी. उन्हें ये भी बताया कि टास्क खत्म होने पर उनको कुछ प्रीमियम चार्ज देना होगा जो बाद में कमाई के साथ लौटा दिया जाएगा.
पीड़ित पुलिस को दिए बयान में बताया कि टास्क पूरा करने के लिए उसने 37.80 लाख रुपये खर्च किए.
वेबसाइट पर उनके ई-वॉलेट में 41.50 लाख की राशि दिख रही थी. विड्रॉल करने के रिक्वेस्ट के बाद वेबसाइट को बंद कर दिया गया.