आपको तो नहीं आया ऐसा कॉल या मैसेज?
साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनमें सबसे कॉमन फ्रॉड लाइक एंड रिव्यू है , जिसके झांसे में बहुत से लोग आ चुके हैं. इसी तरह के फ्रॉड में दो इंजीनियर आ गए हैं और उन्होंने अपने 34 लाख रुपये गंवा दिए हैं.
दरअसल, पुणे में रहने वाले दो इंजीनियर के पास लगभग एक जैसा मैसेज आया और दोनों को ही एक्स्ट्रा कमाई का लालच दिया गया. ये दोनों मामले 23 और 30 अगस्त के बीच हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों इंजीनियर के पास एक पार्ट जॉब को लेकर एक जैसा मैसेज आया. इसमें यूजर्स को सिर्फ वीडियो लाइक और होटल को रिव्यू देना था.
स्कैमर्स ने फ्रॉड की शुरुआत करते हुए, पहले भोले-भाले लोगों को कम्यूनिकेशन के लिए टेलिग्राम ऐप इंस्टॉल करने को कहा. इसके बाद कुछ टास्क दिए और उन टास्क को पूरा करने को कहा.
स्कैमर्स द्वारा बताए गए रास्ते पर काम करते हुए दोनों ही विक्टिम को शुरुआत में टास्क पूरा करने पर कुछ रुपये रिटर्न के रूप में मिले, जिसके बाद दोनों विक्टिम को इस काम पर पूरी तरह भरोसा हो गया.
इसके बाद स्कैमर्स ने दोनों इंजीनियर को हाई रिटर्न का एक प्लान बताया. यह प्रीपेड इनवेस्टमेंट प्लान है, जिसमें यूजर्स को शुरुआत में कुछ रुपये इनवेस्ट करने थे और उसके बाद हाई रिटर्न मिलेगा.
स्कैमर्स ने विक्टिम से वादा किया कि वे जब चाहें, तब अपने रुपयों को निकाल सकेंगे. इसमें कोई भी टाइम लिमिट आदि नहीं है. इसके बाद उन्होंने बड़ी रकम इनवेस्ट कर दी.
इसके बाद विक्टिम ने जब रुपये निकालने की कोशिश की है, तो स्कैमर्स ने बहाने बनाकर और ज्यादा रुपये इनवेस्ट करने को कहा. इसके पीछे उन्होंने अकाउंट लॉक करने का झांसा दिया.
महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ 16.5 लाख रुपये का फ्रॉड हुआ, जबकि दूसरे व्यक्ति के साथ 17.6 लाख रुपये का फ्रॉड हुआ है.
पुणे स्थित हिंजवाड़ी पुलिस स्टेशन की SI ने बताया है कि ये दोनों फ्रॉड करने वाले एक ही ग्रुप से हैं. दोनों के साथ एक ही जैसे प्रोसेस का इस्तेमाल करके फ्रॉड हुआ है.