07 Dec 2024
रिलायंस जियो एक नए फीचर फोन पर काम कर रहा है. हाल में ही जियो के एक फोन ने BIS सर्टिफिकेशन हासिल किया है.
हालांकि, इस लिस्टिंग से हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन या मार्केटिंग नाम की जानकारी नहीं मिली है. ऐसा लगता है कि कंपनी जल्द ही इस फोन को भारत में लॉन्च करेगा.
फीचर फोन यूज करने वाले 2G कंज्यूमर्स को कंपनी अपनी सर्विस पर लाने के लिए ये कोशिश कर रही है. इससे ब्रांड अपना यूजर बेस बढ़ा सकेगा.
बता दें कि कंपनी के पास 2G या 3G सर्विस नहीं है. ऐसे में जियो की सर्विस यूज करने के कंज्यूमर्स के पास कम से कम 4G फोन होना चाहिए.
ऐसे यूजर्स को लुभाने के लिए कंपनी जियो फोन को लॉन्च करती है, जो स्मार्ट सुविधाओं के साथ आने वाले फीचर फोन है.
BIS सर्टिफिकेशन में स्पॉट किए गए फोन का मॉडल नंबर JFP1AE-DS है. इसमें DS का मतलब डुअल सिम हो सकता है.
सर्टिफिकेशन की तस्वीर में फोन का नाम नहीं दिया गया है. कयास हैं कि ये हैंडसेट JioPhone Prima 2 dual SIM वर्जन हो सकता है.
JioPhone Prima 2 पहले से भारत में मौजूद है, जिसका मॉडल नेम JFP1AE है. उम्मीद है कि कंपनी अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट के हार्डवेयर में बड़ा बदलाव नहीं करेगी.
डुअल सिम वर्जन में आप जियो के अलावा दूसरे ब्रांड के सिम कार्ड भी इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि, आपको प्राइमरी सिम जियो का ही रखना होगा.