एक गलती और गंवा दिए 2 करोड़ रुपये

कैसे काम करता है नया फ्रॉड?

22 Aug 2023

Aajtak.in

भारत समेत पूरी दुनिया में ऑनलाइन फ्रॉड की संख्ता तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में हर साल लाखों लोगों की मेहनत की कमाई स्कैमर्स उड़ा ले जाते हैं. नए मामले में 2 करोड़ रुपये का फ्रॉड हुआ. 

बढ़ रहे फ्रॉड के केस 

ऑनलाइन फ्रॉड का नया मामला 2 करोड़ रुपये का सामने आया है, जहां एक दंपत्ति ने अपने 10 सालों की सेविंग एक झटके में गंवा दी. 

10 साल की मेहनत गंवा दी

दरअसल, Simon Elvins और उनकी पत्नी एक नए तरीक के स्कैम का शिकार हुए. जहां उन्हें एक ईमेल मिला और उनके अकाउंट से कुल 2 करोड़ रुपये उड़ गए. 

क्या है मामला 

Simon Elvins न्यू साउथ वेल्स में अपना पहला घर खरीदने का प्लान बना रहे थे. इसको लेकर वह काफी एक्ससाइटेड भी थे. सिमोन के पास प्रोपर्टी की पेमेंट के लिए एक ईमेल आया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत दो ट्रांसफर कर दिए. 

घर खरीदने के लिए की पेमेंट 

कपल ने इसके लिए दो बार ट्रांसफर किए, जिसकी कुल रकम 2,74,311 अमेरिकी डॉलर (करीब 2 करोड़ रुपये) थी. ट्रांसफर करने का इंस्ट्रक्शन ईमेल में दिया था. 

कुल इतने रुपये किए ट्रांसफर 

कपल को कुछ दिन पेमेंट की कोई कंफर्मेंशन नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने प्रॉपर्टी एजेंटी से संपर्क किया. फिर उन्हें पता चला कि वह एक ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गए हैं. 

कब पता चला फ्रॉड

दरअसल, साइबर क्रिमिनल्स ने ईमेल और बैंक अकाउंट डिटेल्स में थोड़े बदलाव कर कपल का चकम दिया. दरअसल, स्कैमर्स ने ईमेल डिटेल्स में एक दो कैरेक्टर बदलकर ईमेल सेंड किया, जिसके बाद विक्टिम धोखा खा गए और वे ठगी का शिकार हो गए. 

कैसे दिया चकमा

जानकारी के मुताबिक, सिमोन ने जिस अकाउंट में रकम ट्रांसफर की थी. वो अकाउंट अमाउंट ट्रांसफर करने के कुछ देर बाद ही बंद कर दिया गया, ऐसे में रकम रिकवर करना मुश्किल हो गया. 

कुछ देर बाद बंद किया अकाउंट 

इंडियाटुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह Payment Redirection Scam का सबसे क्लासिक उदाहरण है. इसके लिए स्कैमर्स ईमेल और इनवॉयस के माध्यम से लोगों से रुपये लूटे जा रहे हैं. इन ईमेल में 1-2 कैरेक्टर बदले जाते हैं. 

पेमेंट रिडायरेक्शन स्कैम